रुद्रपुर, नवम्बर 16 -- शक्तिफार्म, संवाददाता। नशे के खिलाफ रविवार को सितारगंज-शक्तिफार्म में आयोजित मैराथन दौड़ में प्रदेशभर से आए 4200 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता तीन आयु वर्गों में छह हिस्सों में बांटी गई थी। सभी वर्गों के प्रथम, द्वितीय तृतीय रहे प्रतिभागियों को क्रमश: 51 हजार, 31 हजार, 21 हजार के पुरस्कार कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दिए। इसमें चार प्रदेश स्तरीय और दो विधानसभा क्षेत्र स्तरीय दौड़ आयोजित की गईं। रविवार को कैबिनेट मंत्री बहुगुणा की ओर से उड़ान उत्तराखंड के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। पहली युवाओं की प्रतियोगिता सितारगंज के वमनपुरी तिराहे से लेकर बैकुण्ठपुर तक करीब 12 किमी की थी। दूसरी प्रतियोगिता रतनफार्म से बैकुण्ठपुर की थी। इसमें करीब आठ किमी दूरी तय करनी थी। तीसरी बालिकाओं की प्रतियोगिता जीआईसी शक...