भागलपुर, अगस्त 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता नशीले पदार्थ के तस्करों के विरुद्ध पुलिस ने शहरी क्षेत्र में ऑपरेशन क्लीन शुरू किया है। एसएसपी हृदय कांत के निर्देश पर एसपी सिटी शुभांक मिश्रा की निगरानी में इस खास अभियान की शुरूआत की गई। मंगलवार को इसी ऑपरेशन के तहत डीएसपी सिटी अजय चौधरी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने तिलकामांझी, बरारी, जोगसर, इशाकचक सहित अन्य थाना क्षेत्रों में छापेमारी और जांच की। तिलकामांझी चौक पर ठेला व गुमटी लगाने वालों की भी जांच की गई। ठेला जब्त किया गया और आरोपियों को भी पकड़ा गया है। दुकान की आड़ में नशीले पदार्थ का कारोबार करने को लेकर पुलिस चेतावनी भी दी और कहा कि नियमित रूप से जांच और कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...