पटना, अक्टूबर 8 -- विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने नशे के धंधे पर बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार की रात पटना के पश्चिमी क्षेत्र के कई थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर सात लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो विधि विरुद्ध बालकों को निरुद्ध किया गया। पुलिस ने 176.56 लीटर शराब, 35 पुड़िया (150 ग्राम) गांजा, 65 पुड़िया (21.21 ग्राम) स्मैक, दो मोबाइल फोन, 890 रुपये नकद और तीन वाहन जब्त किए गए हैं। फुलवारीशरीफ थाना के छप्पन भोग के पास मो. नौशाद और एक नाबालिग को गांजा के साथ पकड़ा गया, जबकि एम्स गोलंबर के पास विशु कुमार और एक नाबालिग को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। बेऊर थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान दो व्यक्तियों पिंटू कुमार और दिवाकर प्रसाद सिंह को दो लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्...