दिल्ली, जून 26 -- दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को 'नशा मुक्त भारत पखवाड़ा'का समापन करते हुए 1,629 किलोग्राम नशीले पदार्थों को नष्ट किया है। इनकी कीमत 3,274 करोड़ रुपये से अधिक बताई गई है। यह नशीले पदार्थ जहांगीरपुरी स्थित बायोटिक वेस्ट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड में अंतर्राष्ट्रीय नशा दुरुपयोग और अवैध तस्करी विरोधी दिवस के अवसर पर नष्ट किए गए। इस मौके पर दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना, विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) देवेश चंद्र श्रीवास्तव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। एक बयान के अनुसार,नष्ट किए गए नशीले पदार्थों में हाल ही के अभियानों के दौरान जब्त की गई 961.9 किलोग्राम गांजा,542.9 किलोग्राम कोकीन, 18 किलोग्राम अल्प्राजोलम पाउडर, 6 किलोग्राम हेरोइन और 5.4 किलोग्राम अफीम शामिल थी। रोहिणी और नई दिल्ली जिलों में जब्त की गई 92 किलोग्राम अतिरिक...