बाराबंकी, अप्रैल 20 -- बाराबंकी। नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ शोसल डिफेंस (एनआईएसडी) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से एक युद्ध, नशे के विरुद्ध विषयक जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर नशा न करने की सभी को शपथ दिलाई गई। बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान द्वारा जेबीएस महाविद्यालय, दुलहदेपुर में आयोजित कार्यक्रम में एएसपी डॉ अखिलेश नारायण सिंह कहा कि बच्चों और किशोरों पर माताएं विशेष ध्यान दें, उनकी यह उम्र बहकने की होती है, इसी आयु में संगत में पड़कर नशा सीखते हैं। इस मौके पर प्राचार्य बाल गोविंद वर्मा, मोहम्मद अहमद, संस्था के अध्यक्ष रत्नेश कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...