फरीदाबाद, नवम्बर 18 -- नूंह, संवाददाता। जिला स्तरीय नारकोटिक्स समन्वय समिति की बैठक मंगलवार को लघु सचिवालय में हुई। उपायुक्त अखिल पिलानी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नशा नियंत्रण पर चर्चा हुई। अधिकारियों को नशे के प्रति खासकर स्कूली छात्रों में जागरूकता बढ़ाने और संयुक्त कार्रवाई को मजबूत करने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि मादक पदार्थों की बिक्री, सेवन और तस्करी पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने सभी विभागों से आपसी तालमेल बढ़ाकर नशे के खिलाफ प्रभावी अभियान चलाने को कहा। डीसी ने निर्देश दिए कि ड्रग्स से प्रभावित इलाकों को चिह्नित कर जागरूकता कार्यक्रम तेज किए जाएं। सभी स्कूलों में नशा विरोधी गतिविधियां अनिवार्य रूप से चलें और छात्रों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जाए। उन्होंने बताया कि जिले में नशा ...