मिर्जापुर, अगस्त 30 -- मिर्जापुर,संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को डीएम पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय नारको-कोऑर्डिनेशन सेंटर की बैठक में नशीले पदार्थों की तस्करी और दुरुपयोग पर अंकुश लगाने समेत कई अहम फैसले लिए गए। युवा पीढ़ी में बढ़ते नशे की लत और उसके दुष्प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन अब बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। डीएम ने कहा कि नशे की समस्या केवल कानून व्यवस्था का मुद्दा नहीं है, बल्कि यह समाज और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य भी प्रभावित करती है। इसलिए प्रशासन, पुलिस और समाज को मिलकर इस पर कड़ाई से रोक लगानी होगी। उन्होंने निर्देश दिया कि वन क्षेत्रों और ग्रामीण इलाकों में अफीम व भांग की अवैध खेती पर लगातार नजर रखी जाए। इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। बैठक में अपर...