शामली, जनवरी 5 -- धर्म व जाति से ऊपर उठकर छत्तीस बिरादरी के लोगो ने खोडसमा मे पंचायत कर नशे के खिलाफ एकजुटता दिखाई और गांव को नशामुक्त करने की शपथ ली। पंचायत मे सभी ग्रामीण एकजुट नजर आए और नशे के कारोबार मे लिप्त लोगो को चेतावनी दी गई कि अगर नशे के अडडे बंद नही हुए तो पुलिस को पकडकर सौंप देंगे। चौसाना चौकी क्षैत्र के कुछ गावों मे नशे का कारोबार जमकर फैल रहा है। सुनसान जगहो पर युवको की टोली नशे की पुडिया का सेवन करते हुए साफ देखी जा सकती है। जिसका खोडसमा के ग्रामीण लगातार विरोध करते नजर आ रहे है। रविवार को फिर से खोडसमा स्थित बारातघर में ग्रामीणों ने एक पंचायत का आयोजन किया,जिसमे जाति धर्म से ऊपर उठकर ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और नशे के विरूद्ध एक मुहीम को छेड दिया। पंचायत मे किसान ेनेता अरविंद चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में नशे का कारोबार तेज...