बागेश्वर, सितम्बर 11 -- गरुड़। तहसील के कुलाउं के युवा व महिलाएं नशे के खिलाफ लामबंद हो गई हैं। उन्होंने इसके लिए कमर कस ली है। कहा कि गांव में यदि कोई शराब, चरस या स्मैक बेचते धरा गया तो उसके खिलाफ ठोस कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिस व प्रशासन से सहयोग की भी अपील की है। गांव की ग्राम प्रधान, महिला मंगल दल, नवयुवक मंगल दल और ग्रामीणों ने मिलकर क्षेत्र में नशामुक्त अभियान चलाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...