रुडकी, जून 19 -- केएल डीएवी पीजी कॉलेज और धनौरी पीजी कॉलेज की एंटी ड्रग कमेटी की ओर से गुरुवार को संयुक्त रूप से आयोजित वेबिनार में नशे के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने और व्यापक स्तर से जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत पर जोर दिया गया। वेबिनार का शुभारंभ केएल डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एमपी सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि युवाओं और किशोर में बढ़ रही नशे की लत देश और समाज के लिए घातक है। देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह इसके खिलाफ आवाज उठाए और जागरूकता फैलाएं। वेबिनार के आयोजक एवं केएल डीएवी पीजी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. तनवीर आलम ने कहा कि अपराध का एक बड़ा कारण नशा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...