पूर्णिया, अगस्त 27 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। नशे का कारोबार अपराध एवं भ्रष्टाचार को बढ़ावा देता है। पुलिस विभाग नशा के कारोबार को खत्म करने के लिए लगातार नशा कारोबारी के खिलाफ अभियान चला रही है। उक्त बातें बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शैलेश प्रीतम ने गोरेलाल मेहता महाविद्यालय में आयोजित नशा मुक्ति जागरूकता विचार गोष्ठी में कहीं। उन्होंने कहा कि जब तक समाज के लोग सहयोग नहीं करेंगे तब तक यह समाप्त नहीं होगी। समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए पूरे समाज को एकजुट हो होकर नशा मुक्ति की इस मुहिम में पुलिस प्रशासन का सहयोग करना होगा। वहीं बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने अपने संबोधन में कहा कि आज नशा केवल व्यक्ति का नहीं बल्कि पूरे समाज का शत्रु बन चुका है। गुटखा, तंबाकू, सिगरेट और मादक पदार्थों की लत से हजारों घर उजड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा ...