लोहरदगा, मई 24 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा शहरी क्षेत्र में गुरूवार रात पुलिस ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया। इसमें मैना बागीचा के दो दुकानों से काफी मात्रा मेंृ वाइटनर और डेंड्राइट की बड़ी खेप पकड़ी गई है। बताते चले कि इन दिनों स्कूलों- कालेजों के समीप मौजूद दुकानों ने वाइटनर और डेंड्राइट की बड़े पैमाने पर बिक्री की जा रही है और नाबलिग बच्चे नशे के आदि बनते जा रहे हैं । दो दुकानों क्रमशः स्वाति स्टोर और शिवानी स्टोर में छापेमारी कर भारी मात्रा में व्हाइटनर और डेंड्राइट जब्त किया गया है। दोनों दुकानों में लंबे समय से नाबालिग बच्चों को नशे की लत में धकेलने का गोरखधंधा चल रहा था। लोहरदगा एसपी हारिस बिन ज़मां के निर्देश पर सदर सीओ आशुतोष कुमार और थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर की अगुवाई में छापेमारी अभियान में सब इंस्पेक...