लखनऊ, दिसम्बर 4 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। कोडीन युक्त कफ सिरप के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) द्वारा बीते एक माह से प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत प्रदेश के करीब 40 जिलों में कोडीन कफ सिरप के साथ ही नियंत्रित दवाओं की खरीद, भंडारण व बिक्री की तकनीकी स्तर पर जांच की गई है। इस दौरान एफएसडीए ने नारकोटिक्स ब्यूरो ग्वालियर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश व रांची की फर्मों से प्राप्त सूचनाओं का विश्लेषण किया। एफएसडीए आयुक्त डा. रोशन जैकब ने इस पूरी मुहिम में खास भूमिका निभाने वाले मुख्यालय के औषधि निरीक्षकों को सम्मानित किया है। उन्होंने मुख्यालय स्तर से नियुक्त ड्रग इंस्पेक्टर वैभव छिब्बर व सीमा सिंह के कार्य की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। अभियान से जुड़े मुख्यालय के अन्य ड्रग इंस्पेक्टरों को भी प...