बिहारशरीफ, सितम्बर 27 -- इस्लामपुर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के हेरथू गांव में नशे के कारोबार का विरोध करने पर बदमाशों ने अधेड़ को पीटकर जख्मी कर दिया। जख्मी 57 वर्षीय साकिर को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। घटना 10 दिन पहले की है। इस मामले में गांव के ही 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर करायी गयी है। सभी आरोपित फरार है। परिजनों ने आरोपितों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि पटना में उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने बयान दिया था कि गांव के ही कुछ लोग शराब और गांजा का कारोबार करते हैं। इसका विरोध करने पर उन्होंने मारपीट कर जख्मी कर दिया। सभी आरोपित फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...