पूर्णिया, जून 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नशे के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन प्रहार के दूसरे दिन जागरूकता अभियान के तहत पुलिस ने शहर के विभिन्न स्कूलों में नाटक का आयोजन किया। नाटकों के जरिए पुलिस ने स्कूली बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों का बोध कराया। एसपी स्वीटी सहरावत के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत महिला थाना एवं एससी- एसटी थाना ने संयुक्त रूप से स्कूली बच्चों के बीच कार्यक्रम आयोजित किया। शहर के कस्तूरबा विद्यालय एवं कन्या उच्च विद्यालय सहित विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में पुलिस कर्मियों ने अपने अभिनय से सबको मंत्रमुगध कर दिया। नाटकों के जरिए नशे के कारण परिवारों एवं समाज में पड़ने वाले बुरे प्रभावों का चित्रण किया गया। इस दौरान महिला थानाध्यक्ष सुधा कुमारी एवं एससी- एसटी थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने संयुक्त रूप से नश...