जमशेदपुर, जून 16 -- आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से एक तत्व सभा का आयोजन कुंजाडीह में रविवार को किया गया। इसे संबोधित करते हुए प्रचारक सुनील आनंद ने कहा कि नशे के कारण झारखंड के लोगों के शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो रही है। लोग कमजोर होकर विभिन्न रोगों के शिकार हो रहे हैं। नशा मुक्त करने के लिए समाज के हर वर्ग को लगना होगा। जिस समाज में नशा प्रबल रहेगा, उस समाज का विकास असंभव है। कारण नशा के कारण चेतन मन हमेशा अचेतन अवस्था में रहेगा। उन्होंने कहा कि मनुष्य चेतना प्रधान प्राणी है। किसी को भी डायन बताकर समाज में दंडित किया जा रहा, उनकी हत्या कर दी जा रही, जो शर्मनाक है। इस मानसिकता में बदलाव लाने की जरूरत है। ऐसा लगता है कि आज भी हम अर्द्ध विकसित समाज में रह रहे हैं। सुनील आनंद ने कहा कि बलि प्रथा, डायन प्रथा ने आज भी समाज को जकड़ रखा ...