पटना, मई 6 -- रूपसपुर भट्ठा पर रविवार को सड़क किनारे मृत मिला प्रज्जवल सिंह की मौत नशे के ओवरडोज लेने से होने की बात सामने आई है। थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि प्रज्जवल शनिवार शाम में अपने दोस्त निशांत के साथ बाइक से ब्रह्रमस्थानी गली में रिसेप्शन पार्टी में गया था। इसी दौरान प्रज्जवल ने निशांत और अभिज्ञान के साथ राजीवनगर इलाके में शनिवार की रात में नशा किया था। पार्टी से लौटने के दौरान तीनों सड़क किनारे गिर गए। निशांत ने डायल 112 को फोन किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां, डॉक्टर ने प्रज्जवल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, निशांत और अभिज्ञान का उपचार चल रहा है। बता दें कि मनेर थाना क्षेत्र के कमला गोपालपुर का मुल निवासी स्व धनंजय सिंह के पुत्र प्रज्जवल सिंह (26) था। वह वर्तमान में रूपसपुर थाना क्षेत...