लखनऊ, अप्रैल 30 -- -भदोही के डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोपों में फंसे लखनऊ, विशेष संवाददाता ड़यूटी के समय नशा करने व राष्ट्रीय कार्यक्रमों में दिलचस्पी न दिखाने समेत अन्य आरोपों में मऊ स्थित सीएचसी रतनपुरा के अधीक्षक रहे डा. भैरव कुमार पाण्डेय को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा 14 अन्य डॉक्टरों पर भी कार्रवाई की गई है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर यह बड़ी कार्रवाई की गई है। डा. भैरव पांडेय द्वारा कार्यालय समय में नशा करने, राष्ट्रीय कार्यक्रमों में दिलचस्पी न लेने, अधीनस्थ कर्मचारियों व अन्य लोगों से अभद्रता तथा उच्च स्तर से बैठकों में हिस्सा न लेने के मामले को गंभीरता से लिया गया है। जांच के बाद डा. भैरव को निलंबित कर दिया गया है। उन्हें आजमगढ़ के अपर निदेशक कार्यालय से संबद्ध किया गया है। डिप्टी सीएम के निर्देश पर प्रमुख...