श्रीनगर, दिसम्बर 10 -- शैक्षणिक संस्थानों में पौड़ी पुलिस जिला प्रशासन के सहयोग से यूरीन किट के तहत नशे के आदि हो रहे युवाओं को पकड़ने के लिये अभियान चला रही है। पौड़ी पुलिस ने अभियान को जारी रखने के लिये शैक्षणिक संस्थानों से सहमति ली है, जिसके अंतर्गत किसी भी छात्र का यूरीन टेस्ट करने के बाद पता चलेगा कि वह नशा कर रहा है या नहीं। थाना दिवस पर श्रीनगर कोतवाली पहुंचे एसएसपी पौड़ी सर्वेश पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले युवाओं के लगातार नशे में लिप्त होने की सूचनाओं का संज्ञान लेते हुए पुलिस की ओर से यह अभियान चलाया जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि अभी तक 90 युवाओं का टेस्ट किया जा चुका है। बताया कि पुलिस की ओर से अब संस्थानों में जाकर औचक निरीक्षण किया जायेगा।बुधवार को श्रीनगर कोतवाली में पहुंचे जन प्रतिनिधियों...