रांची, अप्रैल 15 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। मुख्य सचिव अलका तिवारी ने नशे के अवैध धंधे से जुड़े लोगों पर त्वरित और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश सभी उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को दिए हैं। इसके उत्पादन, वितरण और उपभोग पर भी कड़ी नजर रखने को भी कहा। संबंधित विभागों को भी इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई और जन जागरुकता अभियान को गति देने पर जोर दिया। तिवारी मंगलवार को नार्को को-ऑर्डिनेशन सेंटर (एनसीओआरडी) की 5वीं राज्यस्तरीय समिति की बैठक में बोल रही थीं। इसमें जिलों उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक वर्चुअल रूप से जुड़े। बैठक में गृह विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल, डीजीपी अनुराग गुप्ता, समाज कल्याण सचिव मनोज कुमार, उत्पाद सचिव अमिताभ कौशल, स्कूली शिक्षा सचिव उमाकांत सिंह समेत अन्य विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद थे। तिवारी ने दवा की दुकानों से नशील...