नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- साल 1971 में रिलीज हुई ऋषिकेश मुखर्जी की क्लासिक फिल्म 'आनंद' आज भी हिंदी सिनेमा की सबसे भावुक और यादगार फिल्मों में गिनी जाती है। राजेश खन्ना का मासूम, प्यारा और दिल को छू लेने वाला किरदार आनंद और अमिताभ बच्चन का शांत व संवेदनशील डॉक्टर भास्कर। दोनों ने इस कहानी को अमर बना दिया। यह एक ऐसी फिल्म थी जिसने ऑडियंस को खूब रुलाया और यही वजह है कि आनंद आज भी सिने प्रेमियों के दिलों में उसी गहराई से बसी हुई है। लेकिन इस फिल्म के बारे में एक दिलचस्प बात ये है कि फिल्म की कहानी सबसे पहले धर्मेंद्र को सुनाई गई थी और यह रोल शुरू में उन्हीं के लिए सोचा गया था।धर्मेंद्र का रोल छीना धर्मेंद्र ने में कपिल शर्मा शो में इस फिल्म से जुड़ा यह मज़ेदार किस्सा शेयर किया था। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश मुखर्जी ने एक दिन उन्हें बुलाकर आनंद क...