भभुआ, अक्टूबर 10 -- एफआईआर के आधार पर पुलिस ने आरोपित को कुड्डी से किया गिरफ्तार मृतक के बेटे ने थाने में दर्ज मुकदमा में गांव के युवक पर लगाया आरोप (सर के ध्यानार्थ) चांद, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के कुड्डी गांव में गुरुवार की शाम एक युवक ने पड़ोसी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक 70 वर्षीय अशोक कुमार सिंह कुड्डी गांव के निवासी थे। घायलावस्था में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां के चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद रेफर कर दिया। परिजन इलाज कराने के लिए उन्हें यूपी के अस्पताल में ले जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की सूचना रात 8:30 बजे मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिज...