बस्ती, जून 28 -- बस्ती। कोतवाली पुलिस ने नशे की हालत में युवती से छेड़खानी का केस दर्ज किया है। पुलिस को दी तहरीर में एक व्यक्ति ने बताया कि उसके घर पर मां, चचेरी बहनें बैठी थीं। उसी दौरान नशे की हालत में मोहल्ले का एक युवक बहनों से छेड़खानी करने लगा। जब मेरी मां ने इसका विरोध किया तो युवक गोलबंद होकर आया और मारपीट करने लगा। मारपीट में मेरी मां का सिर फट गया। घर में घुसकर ईंट-पत्थर चलाए। मेरी बहनों के साथ छेड़खानी करते हुए अभद्रता की। इस मामले में पुलिस ने बबलू, आदित्य, दीपक, राजेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली थानाक्षेत्र में ही एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि हेमंत कुमार, अमरदीप, प्रदीप कुमार, ओम और तीन महिलाओं ने मिलकर मारपीट की और उसका लज्जा भंग कर दिया। सामान व गहने भी उठा ले गए। जान से मारने की नीयत से गला दबाया। ...