रुद्रपुर, मई 21 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सीपीयू ने बुधवार सुबह रुद्रपुर परिवहन निगम परिसर के पास से रामपुर रोडवेज डिपो के बस चालक को नशे की हालत में पकड़ लिया। पुलिस ने रामपुर डिपो की बस सीज कर चालक को कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। पुलिस के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 10 बजे सीपीयू प्रभारी गोधन सिंह अपनी टीम के साथ नियमित गश्त पर निकले थे। टीम को परिवहन निगम परिसर के करीब नैनीताल हाईवे पर रामपुर रोडवेज डिपो की एक बस नो-पार्किंग जोन में खड़ी दिखाई दी, जिसकी वजह से डीडी चौक पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। अनाउंसमेंट के बाद भी बस नहीं हटाने पर सीपीयू कर्मी बस चालक के पास गए। सीपीयू प्रभारी ने बताया कि बस चालक एटा चुंगी अलीगढ़ निवासी चरण सिंह के पास जाने पर वह नशे में लग रहा था। अल्कोहल मीटर से जांच करने पर चालक के शराब के नशे में होने की पुष्...