चतरा, नवम्बर 23 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि शुक्रवार की देर शाम सिमरिया चतरा मुख्य सडक पर केन्द्रीय विद्यालय के समीप एक बाईक सवार नशे की हालत में दुसरे बाइक सवार को टक्कर मार दिया जिसमें चार लोग घायल हो गए। घटना के अनुसार सिमरिया थाना क्षेत्र के मुरवे ग्राम निवासी जनता भुइंया एवं राजेश भुइंया चतरा से धर जा रहे थे जो शराब के नशे में धुत थे। वहीं देवन्दन गंझु, राधिया देवी एवं अल्का कुमारी सिमरिया से धान काटकर अपने गाँव लोबगा वापस जा रहे थे। अचानक दूसरे और से आ रहे मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें सभी लोग घायल हो गए। आनन फानन में सभी को सिमरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सकों ने सभी का प्राथमिक उपचार किया। जिसमें राधिया देवी एवं देवनंदन गंझू को अधिक चोट रहने के कारण बेहतर उपचार के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर किया ...