मधेपुरा, अप्रैल 28 -- ग्वालपाड़ा। थाना पुलिस ने नशे की हालत में हंगामा करते दो युवकों को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी बमबम कुमार और मो. शमशुल दोनों ग्वालपाड़ा का रहने वाला है। थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि गश्ती के दौरान दोनों को अलग - अलग जगहों से नशे की हालत में पकड़ा गया। मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि के बाद केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। नशा करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...