पलामू, अगस्त 10 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में शनिवार की शाम मे नशेड़ी पुत्र ने गला दबाकर पिता की हत्या कर दी है। चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी 65 वर्षीय टुनू भुइयां के शव का रविवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच टीओपी पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया है। चैनपुर थाना की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर आरोपी पुत्र श्रीराम भुइयां को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है। चैनपुर के प्रभारी थाना प्रभारी बाबूलाल दुबे ने बताया कि अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन आने के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक की पत्नी पानपत्ति देवी ने एमआरएमसीएच टीओपी के पुलिस के समक्ष बताया कि नशे की हालत में पुत्र ने पिता को गला दबाकर हत्या कर दी है। शनिवार के दोपहर के बाद ...