कानपुर, जनवरी 2 -- रनियां थाना क्षेत्र के रायपुर में किराए के मकान में निवास कर रहे बिलसरायां गजनेर के एक युवक ने गुरूवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अभी 13 दिसंबर को ही उसकी शादी हुई थी। उसकी मौत से कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ व छानबीन करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गजनेर थाना क्षेत्र के बिलसरायां गांव का रहने वाले बाइस वर्षीय विनय सिंह नशे का आदी थी। वह पूना में प्राइवेट नौकरी करता था। 13 दिसंबर को रायपुर की रहने वाली पूजा के साथ उसकी शादी हुई थी। मौजूदा समय में वह अपनी पत्नी के साथ रायपुर निवासी उमाकांत शुक्ला के मकान में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। गुरूवार सुबह उसने नशे की हालत में हुए विवाद के बाद फांसी लगा ली। अट्ठारह दिन में ही सुहाग उजड़ने से उसकी पत्नी पूजा बदहवास हो गई। सूचनापर...