महाराजगंज, फरवरी 1 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एसपी सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर यातायात पुलिस प्रभारी अरूणेन्द्र प्रताप सिंह ने नगर में सड़क सुरक्षा के लिए आपरेशन कार-ओ-बार चलाया। ब्रीथ एनालाइजर से जांच में सात वाहन चालकों में एल्कोहन की पुष्टि होने के बाद उनके खिलाफ दस-हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया। ट्रैफिक पुलिस प्रभारी अरूणेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि ऑपरेशन कार-ओ-बार के क्रम में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए शुक्रवार को नगर क्षेत्र के विभिन्न चौराहों और तिराहों पर यातायात पुलिस ब्रिथ एनालाइजर लगाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग की। इस दौरान दोषी पाए गए वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। कुल 7 वाहनों का चालान कर 70000 का जुर्माना किया गया। यातायात पुलिस प्रभारी ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाना सड़क दुर्घटनाओं ...