गया, जून 10 -- चेरकी थाने की पुलिस ने मंगलवार को थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर नशे के हालात में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। विशेष अभियान के तहत पुलिस ने छापेमारी की और नशे में धुत लोगों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ट्विंकल सिंह ने बताया कि नशे की हालत में पकड़े गए लोगों में मगध मेडिकल थाना के गुलनी गांव का उदय मिस्त्री, विशुनगंज का सूरज गोस्वमी तथा चेरकी थाना के जैतिया गांव का शंभु मांझी व वर्मा गांव का ब्रह्मदेव यादव है। ब्रेथ एनालाइजर से जांच में सभी लोगों के शराब पिए होने की पुष्टि हुई। इसके बाद उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर सभी गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...