पीलीभीत, जुलाई 19 -- असम हाईवे पर गजरौला में युवक द्वारा गाली गलौच करने और पुलिस के मौके पर पहुंचने पर पुलिस से अभद्रता करने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस मामले में रेस्टोरेंट स्वामी की तहरीर पर थाना गजरौला में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का युवक के ऊपर बैठने का वीडियो वायरल होने के मामले में एसपी ने सीओ सिटी को जांच के आदेश दिए हैं। थाना गजरौला क्षेत्र के कस्बे में दीपक गुप्ता का रेस्टोरेंट है। उसके रेस्टोरेंट में उत्तराखंड के चंपावत निवासी नीरज जोशी पिछले पांच साल से नौकरी कर रहा है। शुक्रवार शाम को नीरज ने शराब के नशे में दीपक गुप्ता के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करना शुरू कर दी। रेस्टोरेंट पर मौजूद ग्राहकों से भी अभद्रता की गई। इसकी सूचना दीपक ने डायल 112 पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची डायल ...