बलिया, मार्च 7 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। होली व ईद त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार व एसपी ओमवीर सिंह ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों, आयोजकों व अन्य लोगों के सा थ बैठक की। अधिकारियों ने मौजूद लोगों से समस्याएं जानीं और उनके सुझाव भी लिए। डीएम ने सीओ व थानाध्यक्षों से अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी लेने के साथ ही जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए। होलिका दहन व होली के दिन विशेष सतर्कता बरतने को कहा। यह सुनिश्चित करने को कहा कि जिस स्थान पर होलिका रखी जाय, वहां बिजली के तार व ट्रांसफार्मर आदि न हों। अग्निशमन विभाग को अलर्ट रहने की हिदायत दी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को कहा। संबंधित अधिकारियों को पर्याप्त जल आपूर्ति व बेहतर साफ-सफाई के निर्देश दिए। सोशल म...