फरीदाबाद। हिन्दुस्तान, अप्रैल 22 -- फरीदाबाद के गांव सरूरपुर में आयोजित एक कीर्तन कार्यक्रम में रविवार रात शराब के नशे में घुसे एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान संजय इंक्लेव निवासी 45 वर्षीय मुकेश के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मुकेश देर रात कहीं से लौट रहा था। इस दौरान वह सरूरपुर में आयोजित हो रहे एक कीर्तन समारोह में घुस गया। वहां मौजूद लोगों ने उसे नशे में होने के चलते घर जाने को कहा। वहां से निकलते ही किसी ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर कर दिया। मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी की हरकत कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कीर्तन कार्यक्रम के बाहर रविवार रात करीब डेढ़ बजे एक युवक लाठी-डंडों से मुकेश को पीट रहा है। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरो...