सुल्तानपुर, सितम्बर 24 -- धनपतगंज, संवाददाता । पिता की वरासत कराने के बहाने तहसील ले जाकर गरीब किसान से बैनामा कराने का एक मामला प्रकाश में आया है। बैनामे की जानकारी होने पर किसान की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। मामला बल्दीराय तहसील अंतर्गत थाना कूरेभार के रतापुर गांव का है। गांव निवासिनी सोनी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कहा है कि उसके ससुर की मौत हो चुकी है। उनकी वरासत कराने के बहाने गांव के कुछ लोगों ने उसके पति को 11 सितम्बर को नशे की हालत में तहसील ले जाकर गांव की उनकी जमीन का बैनामा अपने करीबी को करवा दिया। उसी दिन शाम को जब पीड़िता का पति लड़खड़ाते हुए घर पहुंचा तो पत्नी ने जब पूछा तो पति बीमारी का बहाना बनाकर सो गए। सुबह हाथ के अंगूठे में श्याही लगी देखकर पत्नी व बच्चे सन्न रह गए। तब पत...