हापुड़, जुलाई 19 -- मेरठ रोड पर पुलिस लाइन के सामने लगे कांवड़ सेवा शिविर में एक सिपाही नशे की हालत में पहुंच गया। बताया गया कि सिपाही पुलिस लाइन में है। शिविर संचालकों ने इस संबंध में पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मेरठ रोड पर पुलिस लाइन के सामने कांवड़ सेवा शिविर में एक सिपाही नशे की हालत में पहुंच गया। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। किसी तरह उसे समझाकर वापस भेजा गया। इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों को भी दी गई। सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि इस मामले में जानकारी कराई जा रही है जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...