गाज़ियाबाद, सितम्बर 20 -- गाजियाबाद। आपके घर में किसी बुजुर्ग को भूलने की समस्या है तो सावधान हो जाएं। कहीं ऐसा न हो कि घर से घूमने के लिए निकले और वापसी का पता ही भूल जाएं। जिले में 789 बुजुर्गों का अल्जाइमर का उपचार चल रहा है। जिले में हर साल मरीजों की संख्या बढ़ रही है। डॉक्टरों का कहना है कि अल्जाइमर या डिमेंशिया बीमारी से पीड़ित बुजुर्ग के लिए अकेलापन खतरनाक साबित हो सकता है। यदि आपके परिवार में कोई बुजुर्ग रोजमर्रा की बातें या चीजें भूल जाता हैं। कई बार अपने घर का रास्ता भी याद नहीं रहता। कई बार चीजों में अंतर और परिवार के सदस्यों को भी नहीं पहचान पाता तो आप तुरंत मनोरोग चिकित्सक के संपर्क करें। हो सकता है कि उन्हें अल्जामर- डिमेंशिया की बीमारी हो। जिले में निजी और सरकारी अस्पतालों में प्रतिदिन 150 मरीज पहुंच रहे हैं। गंभीर बात यह ह...