प्रयागराज, मार्च 12 -- राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं राष्ट्रीय तंबाकू निषेध कार्यक्रम के तहत धूम्रपान निषेध दिवस पर बुधवार को पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड में संगोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य वक्ता कॉल्विन अस्पताल के मनोचिकित्सक डॉ़ राकेश पासवान ने कहा कि नशे की लत लगने का मुख्य कारण मित्रों का दबाव और क्षणिक आनंद की अनुभूति है। यही अवसर होता है कि इसकी लत से बचें। क्योंकि आगे चलकर नशा सब कुछ नाश कर देता है। संस्थान के सीएमओ डॉ़ जितेंद्र गांधी ने कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि जीवन में किसी तरह के नशे का सेवन नहीं करेंगे। साथ ही अपने साथियों को नशा न करने के लिए प्रेरित करने के साथ नशा के दुष्प्रभाव से अवगत कराएंगे। एचआर प्रबंधक जावेद सलीम खान ने कहा कि नशा समाज और परिवार को नष्ट कर देता है। संस्थान के डॉ़ अशोक भारती, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ़ जयशंक...