लखनऊ, जनवरी 26 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में पीजीआई पुलिस ने नशे की लत पूरी करने के लिए इंजीनियर को अपहरण कर 48 हजार रुपये लूटने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पता पूछने के बहाने से बदमाशों ने इंजीनियर को रोका था। जिसके बाद कार में बंधक बना कर पीटा और रुपये खाते में ट्रांसफर कराए थे। एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह के मुताबिक वृंदावन निवासी इंजीनियर शैलेंद्र कुमार मिश्र गुरुवार रात खाना खाने के बाद टहल रहे थे। तभी कार सवार तीन युवक उनके पास पहुंचे। रास्ता पूछने के बहाने से शैलेंद्र को बदमाशों ने रोक लिया। फिर जबरन कार में बैठा कर आरोपी भाग निकले। रास्ते में शैलेंद्र को बुरी तरह से पीटा गया। लुटेरों ने इंजीनियर का मोबाइल छिन कर अपने खाते में 48 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए। फिर शैलेंद्र को सड़क किनारे फेंक कर बदमाश भाग गए थे। इंस्पेक्...