साहिबगंज, मई 31 -- साहिबगंज। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर पटल चौक स्थित पुराना सदर अस्पताल परिसर में शनिवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि सीएस डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया, एमटीसी प्रभारी डॉ. महमूद आलम, डॉ. भारती कुमारी आदि ने संयुक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया है। इस दौरान सीएस ने कहा कि कोई भी नशा जीवन के लिए ठीक नही है। नशे की लत से सिर्फ जिंदगी ही नही बल्कि पूरे परिवार भी प्रभावित होता है। लोगो को भी तंबाकू छोड़ने के लिए अपील की गई। तभी हमारा समाज नशा मुक्त हो सकेगा। डॉ. भारती कुमारी ने कहा कि तंबाकू सेहत के लिए हानिकारक है। इसे छोड़ने के लिए संकल्प लेने की अपील की है। डॉ. महमूद आलम ने तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आप किसी प्रकार के नशा नह...