पाकुड़, जनवरी 11 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। नालसा नई दिल्ली एवं झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ श्री दिवाकर पांडे के निर्देश पर सचिव रूपा बंदना किरो की उपस्थिति में मंडलकारा पाकुड़ में रविवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत बंदियों को नशा मुक्तभारत का संकल्प दिलाकर जागरूक किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के सचिव रूपा बंदना किरो ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा न करने, नशा मुक्त जीवन शैली अपनाने और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करने समेत बंदियों को नशा के दुष्परिणामों पर बताया कि समाज में शराब, हेरोइन, कोकीन, तंबाकू और सिंथेटिक ड्रग्स का बढ़ता उपयोग स्वास्थ्य, आर्थिक और सामाजिक समस्याओं का कारण बन रहा है...