कानपुर, अक्टूबर 30 -- कानपुर (चकेरी), संवाददाता। शहर समेत आस-पास के जिलों में घूम-घूमकर बाइक चुराने वाले गैंग के पांच सदस्यों को चकेरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से चोरी के पांच दो पहिया वाहन भी मिले। पुलिस के अनुसार आरोपित वाहन चुराकर स्क्रैप में बेच देते थे। नशे का शौक पूरा करने के लिए वाहन चुराते थे। चकेरी थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि फतेहपुर के दारागंज निवासी सत्यम कुमार ने चकेरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि बीती 27 अक्तूबर की सुबह कांशीराम अस्पताल के परिसर से उनकी बाइक चोरी हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपितों की तलाश में जुटी थी। गुरुवार सुबह सूचना के आधार कृष्णापुरम के पीछे जंगल में खाली प्लॉट के पास से पांच आरोपितों को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम फतेहपुर के जहानाबाद मंगलपु...