भभुआ, सितम्बर 6 -- गांजा व हेरोइन जैसे नशीले पदार्थ के शिकार युवाओं से परिजन हैं त्रस्त, सस्ते में बेच दे रहे हैं घर का कीमती सामान बोनफिक्स की गंध लेकर अवसाद के शिकार युवा आ रहे काउंसिलिग कराने ऐसे युवाओं में रक्तदोष, खून की कमी, चर्म रोग की मिल रही है शिकायत किस वर्ष कितने मिले अवसाद व नशा के मरीज वर्ष अवसाद के मरीज नशा के मरीज 2023 416 120 2024 641 250 2025अब तक 370 110 (हिन्दुस्तान विशेष पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर जिले के युवा नशे की लत की वजह से मनोरोग से पीड़ित हो रहे हैं। बोनफिक्स की गंध लेकर अवसाद के शिकार युवा सदर अस्पताल के जिला मानसिक स्वास्थ्य इकाई में काउंसिलिग कराने के लिए आ रहे है। जिले में गांजा व हेरोइन जैसे मादक पदार्थों के शिकार युवाओं से परिजन भी त्रस्त हैं। जब इन्हें नशे की तलब लगती है और जे...