आरा, नवम्बर 18 -- -नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए प्रेरक गतिविधियां चलाने पर जोर - कलेक्ट्रेट सभागार में नशामुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ पर दिलाई गई शपथ आरा, हमारे संवाददाता। नशे की बुराइयों से दूर रहने के लिए सामूहिक जागरूकता जरूरी है। साथ ही नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए प्रेरक गतिविधियां भी चलाने की जरूरत है। कलेक्ट्रेट सभागार में नशामुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ पर मंगलवार को डीएम तनय सुल्तानिया ने ये बातें कही। इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों एवं कर्मियों को शपथ दिलाई गई। इसे लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएम की ओर से नशा मुक्ति अभियान के महत्व पर प्रकाश डाला गया। बताया कि समाज को नशे की बुराइयों से दूर रखने के लिए समाज के लोगों के बीच सामूहिक जागरूकता की आवश्यकता है। तभी बिहा...