पूर्णिया, सितम्बर 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नशा वर्तमान समय में युवा पीढ़ी को बीमार एवं खोखला कर रहा है। नशे की प्रवृत्ति से युवा हताश एवं कमजोर हो रहे हैं। युवाओं को अपने भविष्य निर्माण के साथ देश की समृद्धि और खुशहाल समाज के लिए नशा मुक्त होना जरूरी है । उक्त बातें पूर्णिया महिला कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता ने कही। उन्होंने मंगलवार को महिला कॉलेज पूर्णिया में नशा मुक्त भारत अभियान का आगाज किया और कार्यक्रम में नशे के प्रभाव से युवाओं के भविष्य पर पड़ रहे असर पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत रैली भी निकली गई और आमजनों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षकों ,छात्राओं और स्वयंसेवकों को शपथ दिलाई कि नशे से दूर रहे एवं अपने परिवार के सदस्य...