चतरा, नवम्बर 21 -- चतरा, संवाददाता। शहर में ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार को पुलिस जितना रोकना चाह रही है उतने ही तेजी से अब फैल रही है। इसका कारण जो भी हो, लेकिन यह चिंता का विषय है। कभी चोरी छिपे बिकने वाले नशे का जहर आज धड़ल्ले से गली-मुहल्लों में बिक रहा है। इतना ही नहीं युवाओं को ब्राउन शुगर पीते भी देखा जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि इन नशेड़ी युवाओं में पुलिस का कोई भय नहीं है। गली-कूचों व सार्वजनिक स्थलों तक यह खतरनाक नशा अब आसानी से युवाओं द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। कुछ युवाओं की टोली ब्राउन शुगर का लत लगाते हैं, फिर उसके बाद उसे ब्राउन पीलाने के नाम पर अपने चंगुल में फंसाकर ब्राउन पीलाते भी हैं और उसी से बिक्री भी कराते हैं। शहर के नौवा बिंड मुहल्ला लाला टोली का फुलवारी मैदान अभी चर्चा में है। क्योंकि ब्राउन शुगर बचने और पीने वाले ...