सुपौल, दिसम्बर 13 -- कुनौली , निज प्रतिनिधि । इंडो-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों और आसपास के इलाके के युवा व किशोर नशे की चपेट में तेजी से आ रहे हैं। नशा के शिकार होने के वजह से ज्यादतर युवा बीमार होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। इन दिनों अक्सर देखा जा रहा हैं कि अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों की संख्या पिछले साल की तुलना में लगभग डेढ़ गुना हो गई है। कम उम्र में ही वे मानसिक असंतुलन, बेचैनी, हेपेटाइटिस, कमजोरी, दिमाग में संक्रमण, इंजेक्शन के कारण हाथों में सूनापन जैसी समस्याओं से ग्रसित होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। कुनौली एपीसीएचसी ओपीडी में प्रतिदिन 2 से 5 नये मरीज इस तरह की बीमारी से ग्रसित होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। कुनौली बाजार के आयुष डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि पिछले एक साल की तुलना में लगभग डेढ़ गुना वृद्धि हो गई है। पहले किलनिक में जह...