बदायूं, अप्रैल 28 -- इस्लामनगर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव सादातपुर नाचनी की रहने वाली शिवानी चौधरी ने अपने ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिवानी ने बताया कि उसकी शादी चार मार्च 2024 को संभल के बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव रामरायपुर गमटिया के रहने वाले वंशवीर चौधरी से हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही ससुरालवाले अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। शिवानी ने बताया कि उसे 25 लाख रुपये या कार की मांग को लेकर कई बार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। ससुरालवालों ने उसे नशे की गोलियां भी दीं और कई बार जान से मारने की धमकी दी। 10 मई 2024 को दो लाख रुपये की अतिरिक्त मांग पूरी नहीं करने पर उसे बुरी तरह पीटा गया। शिवानी ने आरोप लगाया कि 15 अप्रैल 2025 को उसकी माता-पिता और...