गाज़ियाबाद, दिसम्बर 2 -- ट्रांस हिंडन। खोड़ा थाना पुलिस ने नशे के इंजेक्शन और गोलियों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवकों के पास से नशे की 1200 गोलियां और 70 इंजेक्शन बरामद हुए। दोनों रेलवे स्टेशन के आसपास इनकी बिक्री करते थे। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि इंदिरापुरम अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने फिरोज अंसारी और निशांत को नशे के इंजेक्शन और गोलियों के साथ गिरफ्तार किया। दोनों के पास से भारी मात्रा में नशे की गोलियां, इंजेक्शन और सीरिंज बरामद हुईं। दोनों गाजीपुर मंडी, खोड़ा, इंदिरापुरम क्षेत्र और नोएडा में नशे की गोलियां और इंजेक्शन महंगे दामों पर बेचते थे। दोनों नशे की गोलियां और इंजेक्शन कहां से लाते थे, इस बारे में पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...