सीवान, मई 24 -- हुसैनगंज, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र का हुसैनगंज एवं आसपास का क्षेत्र इन दिनों नशे में गिरफ्त युवाओं को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। शाम ढलते ही कभी स्कूल प्रांगण में, कभी झाड़ियों के पीछे तो कभी किसी एकांत स्थान पर ऐसे युवाओं का समूह अक्सर नजर आता है और उनके जाने के बाद मादक पदार्थों का जला हुआ हिस्सा और माचिस की तीलियां बिखरी होती हैं। जिस उम्र में युवकों को भविष्य के बारे में सोचना होता है उस उम्र में युवा नशे की गर्त में गिरते जा रहे हैं। इन दिनों हुसैनगंज में युवाओं को आसानी से नशे का सामान उपलब्ध हो जा रहा है जिसे दर्जनों लोकल तस्करों के द्वारा ऊंची कीमतों पर बेचा जाता है। नशे का यह अवैध कारोबार हुसैनगंज में अपनी जड़ें जमा चुका है और कल तक सिर्फ गांजा जैसे मादक पदार्थ का सेवन करने वाले युवा अब आसानी से उपलब्ध हो रह...