मुरादाबाद, जून 11 -- नगर के शिव मंदिर बच्चा बाग में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन कथा व्यास आचार्य शिव शंकर भारद्वाज ने शुकदेव जी के प्राकट्य की कथा बड़े ही मार्मिक ढंग से सुनाई। जिसे सुनकर श्रोता आनंदित हुए। उन्होंने कहा कि अमरनाथ में ही भोलेनाथ ने माता पार्वती को भागवत कथा का श्रवण कराया था जब कथा सुनते माता सो गई तब शुकदेव जी अंडे के रूप में वहां मौजूद थे। जब माता कथा सुनते समय सो गईं तो वह माता की जगह हुंकारा देने लगे तब महादेव जी चकित हुए कि यह तीसरा कौन कथा सुन रहा है। उन्होंने कहा भागवत कथा भगवान के श्री मुख से निकली वाणी है, इसमें सभी शास्त्रों का रस है। भाग्य शाली लोग ही इसे सुन पाते हैं इसे सुनकर प्राणी का कल्याण हो जाता है। उन्होंने कहा कि नशा नाशकी जड़ है आजकल युवा अपने मूल उद्देश्य को भूल गया है और नशे की गिरफ्त में ह...